डबल इंजन सीज़ हो गए, जनता बदलाव चाहती है: सचिन पायलट | New India Times

इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

डबल इंजन सीज़ हो गए, जनता बदलाव चाहती है: सचिन पायलट | New India Times

गुना जिले में लगभग 24 घंटों तक लम्बा दौरा करने के बाद दिग्विजय सिंह राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ बुधवार को हवाई अड्डे पर पत्रकारों से मुखातिब हुए। राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश का मिजाज और माहौल बदला है। पायलट ने हिमाचल और कर्नाटक का उदाहरण देते हुए बताया कि इन राज्यों में भाजपा का डबल इंजन मॉडल फेल हुआ है इनके इंजन हर जगह सीज़ हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाला है। सचिन पायलट के मुताबिक लोग भाजपा से ऊब चुके हैं और पूरा देश बदलाव चाहता है। राजस्थान में हर साल के बाद सरकार बदलने की परम्परा को सचिन पायलट ने इस बार टूटने की बात कही है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस बार राजस्थान के लोग कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने वाले हैं। वार्ता में जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह, महावीर पंड्या, नुरुलहसन नूर, हरि विजयवर्गीय, विश्वनाथ तिवारी, निकलंक जैन, रजनीश शर्मा, शेखर वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading