मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के उपदेशों को दलित समाज तक पहुंचाने और उनके सामाजिक उत्थान में अग्रणी रहने वाले आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 के प्रत्याशी दत्तू मेढ़े जी ने कहा कि मैं हारूं या जीतूं। मैं आपके अधिकार दिलाकर रहूंगा। यूं ही लड़ते रहूंगा और विकास किसका हुआ है ? ये देखे। गरीबों को ना मकान है। ना राशन कार्ड, बस वोट देने का हक़ वह भी मजबूर कर के छीन लेते हैं। ठाठर, खामला, बड्डी, बंगला, रईपूरा, बोरगांव में आज भी वही हाल है, जो पहले थे। कांग्रेस हो या बीजेपी, ट्रैक्टर हो या ट्रक, सभी ने इन्हें लुभाने का काम किया है। झूठे आश्वासन देकर वोट लेकर दोबारा उनकी ओर कभी देखा नहीं। मैं वचन देता हूं मेरा घोषणा पत्र उसे हर गरीब की समस्या करना होगा, जो वह चाहेगा। मैं नेता नहीं एक कार्यकर्ता बनकर यूं ही काम करते रहूंगा। भले तुम कितने ही झूठे मुकदमे मुझ पर दर्ज कर दो। मैं तुम्हारी पोल खोलते रहूंगा। करोड़ों के घोटाले जनता के सामने लाऊंगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.