संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
विधानसभा चुनाव के मतदान की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं प्रचार प्रसार के साथ-साथ तनाव भी बढ़ने लगा है, कुछ लोग मतदाताओं को बहलाने फुसलाने में लगे हैं तो कुछ धमकियों पर उतर आए हैं। ऐसा ही मामला पन्ना विधानसभा अंतर्गत अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बांधीकला का सामने आया है। जहां भाजपा समर्थक सरपंच विक्रम सिंह ने 11 नवंबर को अपने आधा दर्जन साथियों के साथ रात्रि में लगभग 10:30 बजे कांग्रेस समर्थक धर्मराज पटेल के घर में घुसकर महिलाओं के साथ गाली गलौज छीना छपटी और मारपीट की गई जिससे एक महिला के हाथ से गिरकर उसकी दुधमुही बच्ची भी घायल हो गई है। महिलाएं घर पर अकेली थी एक का पति खेत में था और दूसरी का पति गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।

इस घटना के बाद जब पीड़ित परिवार फरियाद लेकर अमानगंज थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी के द्वारा उल्टा पीड़ितो पर ही एफआईआर करने की बात कही गई। इसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचा, छुट्टी होने पर एसपी आवास पहुंचा जहां दोपहर से देर रात तक इंतजार करने के बाद मुलाकात हो पाई। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कार्रवाई और सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि एक ओर प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव और मतदान करवाने की बात करता है तो वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की तानाशाही के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पुलिस के जिम्मेदार थाना प्रभारी जैसे पद पर बैठे अधिकारी पक्षपात कर रहे हैं। यह भी बताया गया है कि अमानगंज थाना प्रभारी मुख्य आरोपी विक्रम सिंह सरपंच का रिश्तेदार है। मामला गंभीर है, जिसकी जांच और दोषियों पर कार्रवाई आवश्यक है ताकि विधानसभा चुनाव और मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हो सकें।
कांग्रेस समर्थकों के साथ मारपीट और धमकियों के लगातार सामने आ रहे मामले।
कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन ने की शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की अपील।
पन्ना में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा समर्थकों के द्वारा कांग्रेस समर्थकों के साथ मारपीट गाली गलौज एवं धमकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 11 नवंबर की रात ग्राम बांधीकला में भुन्नु कुशवाहा के साथ मारपीट और धर्मराज पटेल के घर में घुसकर उनकी पत्नी एवं भाभी के साथ मारपीट और धमकी के बाद अजयगढ़ क्षेत्र के बड़ीरूंध और सिद्धपुर में कांग्रेस समर्थकों को गाली-गलौज और धमकी देने के मामले सामने आए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन के द्वारा प्रशासन से अपील की गई है कि इस प्रकार सत्ता के दम पर लोगों को धमकी देने और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करें ताकि निष्पक्ष चुनाव और मतदान संपन्न हो सके, श्री पांडे ने भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह से अपील करते हुए चेतावनी दी है कि अन्य गुंडों को संभाल कर रखें और शांतिपूर्ण चुनाव होने दें, इस प्रकार कमजोर लोगों पर अत्याचार ना किया जाए अन्यथा इसका जवाब जरूर दिया जाएगा।
