श्री सिद्ध चक्र नव पद ओली की हुई पूर्णाहुति | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

श्री सिद्ध चक्र नव पद ओली की हुई पूर्णाहुति | New India Times

90 तपसियों ने की आराधना 9 दिनों में 1000 से अधिक हुए आयंबिल श्री संघ चातुर्मास समिति द्वारा हुआ लाभार्थी संघवी परिवार का बहूमान। नव पद ओली तप की आराधना आदि व्याधि को दूर कर सुख समृद्धि देने वाली है मुनि श्री चंद्रयश जी मा.सा. स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय जैन तीर्थ पर चातुर्मास हेतु विराजित परम पूजनीय मुनि श्री चंद्र यशविजय मा. सा. आदि थाना तीन की पावन निश्रा में 9 दिवसीय शशवती श्री सिद्धचक्र जी नवपद ओली जी की आराधना की पूर्णहुती सभी 90 तपसियों के पाढ़ने ने के साथ ही रविवार को हुई इस अवसर पर लाभार्थी नरेंद्र कुमार हेमेंद्र कुमार चयन संघवी परिवार का श्री संघ एवं साधना पथ चातुर्मास समिति द्वारा शाल श्रीफल से बहुमान किया गया।

श्री सिद्ध चक्र नव पद ओली की हुई पूर्णाहुति | New India Times

श्री संघ के रिंकू रुनवाल ने बताया कि 20 अक्टूबर से तपस्या की आराधना प्रारंभ हुई जिसके अंतर्गत 90 से अधिक तपस्वियों ने प्रतिदिन आयंबिल की तपस्या के साथ ही क्रमशः 9 दिन तक अरिहंत सिद्ध आचार्य उपाध्याय साधु दर्शन ज्ञान चरित्र एवं ताप इन नो पदों की आराधना की। जिनालय में प्रतिदिन प्रात 9 से 11:00 तक परम पूज्य मुनि श्री चंद्र यश विजय जी माता ने श्री पाल मयणा सुंदरी की कथा का सुंदर वर्णन किया साथ ही प्रतिदिन नव पदों का महत्व समझाकर अपनी प्रवचन धारा से तपसियों को ओत प्रोत किया रविवार को प्रवचन में पूज्य श्री ने कहा कि अपनी यह आराधना जीवन में आई हुई आदि व्याधि को दूर कर सुख समृद्धि प्रदान करने वाली है।

श्री सिद्ध चक्र नव पद ओली की हुई पूर्णाहुति | New India Times

आयंबिल का तप उत्तम मंगल तप है साथ ही पूज्य श्री ने लाभार्थी संघवी परिवार की भी अनुमोदन की श्री नवपद ओली जी एवं पाढ़ने के लाभार्थी परिवार्थी नरेंद्र कुमार हेमेंद्र कुमार चयन कुमार सघंवी का जैन श्वेतांबर श्री संघ श्री साधना पथ चातुर्मास समिति श्री तेरापंथ सभा 9 स्टार ग्रुप व सभी आराधको की ओर से शाल श्रीफल से बहुमन किया गया इस अवसर पर साधना पथ चातुर्मास समिति वह लाभार्थी संघवी परिवार द्वारा सभी तपसियों का भी बहुमन किया गया श्री वर्धमान तपस्या के लाभार्थी का भी बहुमन किया गया। 20 दिवसीय श्री वर्धमान आयंबिल तक के 45 तपसियो के 11 दिन तक आयंबिल तप करवाने वाले लाभार्थी रतनलाल पंकज कुमार दायडा परिवार का भी श्री संघ चातुर्मास समिति एवं सभी अर्ध को की ओर से राजेंद्र भाई रुनवाल द्वारा बहुमान किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading