मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के सियासी मंज़र नामे पर विगत कई दिनों से आम आदमी पार्टी की बुरहानपुर ज़िला इकाई बुरहानपुर द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 बुरहानपुर से जिला अध्यक्ष रियाज़ फारूक खोकर एवं इंदौर के डॉक्टर इक़बाल अब्बासी की उम्मीदवारी की चर्चा थी, लेकिन आज के बदलते सियासी समीकरण में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज़ फारूक खोकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित वीडियो संदेश में बताया कि आज जिला कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बुरहानपुर की वर्तमान परिस्थितियों का परिपेक्ष में आम आदमी पार्टी बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। ज़िला अध्यक्ष श्री खोकर ने कहा कि पार्टी मात्र औपचारिकता के लिए अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी बल्कि जीतने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने जनता के स्नेह के लिए जनता का आभार माना।