सदर थाना पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों ने किया पैदल फ्लैग मार्च | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

सदर थाना पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों ने किया पैदल फ्लैग मार्च | New India Times

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आमजन के मन में कानून व्यवस्था का एहसास कराने के लिए एरिया डोमिनेंस के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने आचार संहिता का सख्त पालन करने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र प्रताप सिंह के सुपरवीजन में पुलिस टीम प्रशासन व अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों के साथ जिले के अलग अलग स्थानों पर प्रतिदिन पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दे रही है। जिले में थानाधिकारी थाना सदर धौलपुर कृष्ण कुमार व सीआरपीएफ के कंपनी कंमाडर सुधीर कुमार के नेतृत्व में थाना सदर धौलपुर के अन्तर्गत सुन्दरपुर सिंघावली बरहेमोरी आदि में पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों के साथ पैदल मार्च निकाला गया एवं भयमुक्त होकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन की टीमों द्वारा आम नागरिकों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वाले तथा दुष्प्रचार करने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस दौरान सी विजिल एप के बारे में आमजन को बताया गया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d