मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने विभिन्न ग्रामों वारोली, भोटा, बोरसल, जसौंदी में गांव-गांव और हर गांव में गली-गली तक पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क किया। श्रीमती चिटनिस ने द्वार-द्वार जाकर आशीर्वाद मांगा। क्षेत्रवासियों ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया। वहीं आंगन में ग्राम वासियों ने कमल का फूल की रंगोली बनाकर आरती उतारकर श्रीमती चिटनिस का स्वागत किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि भाजपा ने आपकी मांग और ईच्छानुसार मुझे उम्मीदवार बनाकर मुझ पर जो विश्वास जताया है, अब आप मतदाता बंधु अपना सहयोग और आशीर्वाद देकर जन-जन का संकल्प सिद्ध करेंगे। मैं विश्वास दिलाती हूं कि आपके संकल्प को सिद्धी दिलाने हेतु कोई क़सर बाकी नहीं छोड़ूंगी। आपकी हर उम्मीद पर उसी तरह ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगी, जैसा पूर्व में भी किया।