मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भारतीय गंगा जमुनी तेहज़ीब के शहर तारीखी शहर बुरहानपुर में आज शायर नईम अख्तर खादिमी, नईम राशिद, डा जलील बुरहानपुरी, डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार जैसे शायर और कवि पूरे भारत में बुरहानपुर की नुमाइंदगी करके बुरहानपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं “मिट्टी डाल” ग़ज़ल संग्रह के लेखक, ख्याति प्राप्त शायर डॉक्टर आसिफ़ यार भी मुशायरों के हवाले से बुरहानपुर का नाम पूरे भारत में रोशन कर रहे हैं। उन्हें पंजाबी उर्दू अकादमी मालेर कोटला द्वारा इतवार दिनांक 29/10/ 2023 को शाम 6:30 बजे से इक़बाल आडिटोरियम पंजाबी उर्दू अकादमी मालेर कोटला द्वारा आयोजित क़ौमी मुशायरे में उन्हें निज़ानत (संचालन) के लिए आमंत्रित किया गया है। वे वहां अपने फन के जौहर दिखाऐंगे।