पानी से कोई नहीं होगा वंचित: जहांगीरदार | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

पानी से कोई नहीं होगा वंचित: जहांगीरदार | New India Times

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस इरशाद भाई जहांगीरदार ने धुलिया शहर में बिना किसी भेदभाव के लिए बोरवेल के माध्यम से शहर के विभिन्न प्यासे क्षेत्रों में जलापूर्ति का बीड़ा उठाया है। उन्होंने मंदिर, मस्जिद तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर निःशुल्क पानी उपलब्ध कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में बोरिंग और पानी की टंकियों का निर्माण कार्य कराया है। इसी क्रम में एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो अजित पवार के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर, इरशाद भाई जहांगीरदार ने शहर के साईंबाबा मंदिर 80 गाले हुडको चालीसगांव रोड इलाके में मुफ्त पानी की टंकी और बोरवेल सुविधाएं प्रदान की है।

इस दौरान इरशाद भाई ने संबोधित करते हुए कहा कि महानगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण धुलिया शहर में आठ से पांच दिनों के बाद जलापूर्ति की जा रही है जिसके चलते नागरिक परेशान हैं और दर दर पानी के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है।

अजित पवार की सामाजिक समरसता से कोई भी व्यक्ति जल से वंचित नहीं होगा इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

इस पहल के तहत, साईंबाबा मंदिर पंचवटी नगर हुडको में एक बोरवेल का निर्माण किया गया है और इसका उद्घाटन क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ही किया गया है।

इस अवसर परसंजय बगदे, समीर खान, प्रशांत चौधरी, मधुकर सोनार, देविदास मोरे, दयाराम दरेकर, दौलत चौधरी, वसंत बारी, दत्तू मिस्तरी, सदाशिव पिंगळे, जगन्नाथ बारी, संजय चौधरी, आबा नेरकर, हिलाल धनगर, विजय शिंपी, अमोल कापसे, फरजान शहा, मीना चौधरी, शोभा शिंदे, कल्पना परदेशी, कविता बारी, हर्षदा पाटील, वनिता खैरनार, सविता राठौड़, जमुना प्रजापत, सरला परदेशी तथा अन्य व्यक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d