विधायक प्रवीण पाठक ने नामांकन फॉर्म भरकर किया चुनाव का शंखनाद | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

विधायक प्रवीण पाठक ने नामांकन फॉर्म भरकर किया चुनाव का शंखनाद | New India Times

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कल कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म जमा कर चुनाव का आधिकारिक शंखनाद कर दिया।

विधायक पाठक ने रोकड़िया सरकार हनुमान मंदिर एवं अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया। विधायक पाठक के साथ कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पाठक के नामांकन फार्म में समर्थक एवं प्रस्तावक श्रीमती ललिता विजय फालके एवं देवी सिंह कुशवाह, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इब्राहिम पठान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारीगण एवं समर्थक मौजूद थे।

विधायक प्रवीण पाठक सामान्य तौर पर अपने क्षेत्र के परिजनों से लगातार संपर्क करते रहते हैं एवं पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से अपनी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के माध्यम से घर-घर दस्तक दे रहे हैं। लेकिन इस चुनावी वेला में कल शाम से चुनावी शंखनाद करते हुए अपने विधानसभा के परिजनों से मिलने के लिए परिजन संपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसके तहत कल शाम 4 बजे रोकड़िया सरकार मंदिर पर एकत्रित होकर, दर्शन करने के पश्चात वहां से “जनसंपर्क यात्रा” का शुभारंभ किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d