मेरी माटी मेरा देश: अमृत कलश यात्रा का जनपद स्तरीय कार्यक्रम<br>जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया आयोजित | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

मेरी माटी मेरा देश: अमृत कलश यात्रा का जनपद स्तरीय कार्यक्रम<br>जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया आयोजित | New India Times

मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का जनपद स्तरीय कार्यक्रम सेठ बीएन पोद्दार इंटर काॅलेज के ग्राउण्ड में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अमृत कलश का आगमन, पंच प्रण की शपथ, शहीद परिवारों का सम्मान, मेरी माटी मेरा देश एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आधारित लघु चलचित्र प्रदर्शन, स्वतंत्रता संग्राम एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित प्रदर्शनी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत जनपद की समस्त विकास खण्डों, नगर निकाय, ग्राम पंचायत आदि से अमृत कलश में मिट्टी लाकर देश के प्रति प्रेम एवं एकता का संदेश दिया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से मिट्टी एकत्रित की गई, जिसे टैंक चैराहे पर लाया गया और टैंक चैराहा से सेठ बीएन पोद्दार इंटर काॅलेज तक गाजे बाजे के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न वीर शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। माननीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जिले के अधिकारियों आदि द्वारा पंच प्रण की शपथ ली गई तथा देश के अपने अपने योगदान हेतु संकल्प लिये गये। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी।

कार्यक्रम में ब्रज एवं देशभक्ति से संबंधित भजन व कीर्तनों का गायन हुआ तथा जिलाधिकारी द्वारा ब्रज की लोकप्रिय गायिका माधुरी शर्मा एवं भारत भूषण शर्मा एण्ड कम्पनी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, मथुरा द्वारा आज़ादी से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई तथा आजादी से संबंधित लघु फिल्म सभी को दिखाई गई और विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं से संबंधित स्टाॅलें लगाई गई।
कार्यक्रम में विधायक मांट राजेश चैधरी, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, डीसी एनआएलएम दुष्यन्त सिंह, डीसी मनरेगा विजय पाण्डेय, बीएसए सुनील दत्त, डीआईओएस भास्कर मिश्रा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आयी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d