रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थांदला के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। सहकारिता के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीसीबी के संचालक वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों में बैठके की गई जिसमें थांदला विधानसभा के प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता कलसिह भाबर को थांदला विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने के लिए अपील की गई।
जिसमें सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी एवं सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत, महामंत्री दिलीप डामोर, उपाध्यक्ष अनुराग डामोर, राकेश गिरी, मंगल सिंह अमलियार, युसूफ भारती, पूर्व समिति के अध्यक्ष आदी उपस्थित रहे। जिसमें पूरी विधानसभा में ग्राम पंचायत स्तर तक बूथ जीता और समिति का गठन भी किया गया।
बैठक का संचालन दिलीप डामोर ने किया। आभार राकेश गिरी ने माना।