मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न स्तर पर तैयारियां सतत् रूप से जारी है। जिला प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर (डाईट) से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति का कार्य संपादित किया जायेगा। इसी श्रृंखला में बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु अधिकारियों की बैठक आयोजित रही।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने कहा कि, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नेपानगर-179 एवं बुरहानपुर-180 हेतु मतदान दलों को 16 नवम्बर, 2023 दिन गुरूवार को शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर (डाईट) से निर्वाचन सामग्री वितरण की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ अभी से पूर्ण कर ली जाये। मतदान दलों को लाने-ले-जाने, ठहरने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर भोजन, पेयजल, रात्रि विश्राम व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। वाहनों की पार्किंग हेतु मार्किंग एवं फ्लैक्स-बैनर की सुविधा रहेें। वहीं चलित शौचालय की व्यवस्था तथा सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल पर बनाये गये हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यरत् रहेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने बैठक में निर्देश दिये कि, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल पर विधानसभावार काउण्टर सेक्शन, टेंट, साउण्ड व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, चाय व स्वल्पाहार की व्यवस्था सहित अन्य सुविधायें सुनिश्चित रहे। जिला स्तर पर व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने विभिन्न अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख को सामग्री वितरण/प्राप्ति स्थल पर सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान को सेक्टर ऑफिसर, मतदान दलों तथा अन्य वाहनों के रूट चार्ट अनुसार वाहनों की पार्किग व्यवस्था का दायित्व सौंपा है, पुलिस विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभाग को विभिन्न कार्य-दायित्व सौंपे गये है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।