राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपने 4 समर्थकों के साथ पहुंचकर सादगी के साथ विधायक पद के लिए नामांकन फार्म दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव सबसे पहले मंदिर पहुंचे, जहां देवी देवताओं के शरण में पहुंचकर पूजन अर्चन किया एवं माथा टेका इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर के चौखट पर पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन फार्म जमा करने के बाद बुंदेली धरती से देवरी क्षेत्र के विकास और चुनावी मुद्दों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देवरी क्षेत्र पिछड़ा है और यहां के समुचित विकास के लिए जिला बनाने के लिए प्रयास करूंगा, बेरोजगारों के लिए उद्योग धंधे शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बड़े बदलाव की बात उन्होंने कही। जानते हैं चुनाव मैदान में तीसरी बार अपना भाग आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने क्या कहा।