बड़नगर विधानसभा 218 में कांग्रेस ने बदला अपना प्रत्याशी, ऐसा ही 2018 में भाजपा ने ऐन वक्त पर किया था टिकट बदलाव | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/विजय सोलंकी, उज्जैन (मप्र), NIT:

बड़नगर विधानसभा 218 में कांग्रेस ने बदला अपना प्रत्याशी, ऐसा ही 2018 में भाजपा ने ऐन वक्त पर किया था टिकट बदलाव | New India Times

बड़नगर विधानसभा 218 में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी दुसरी सूची में राजेंद्र सोलंकी को घोषित कर दिया था
वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काट दिया गया था। राजेंद्र सिंह को टिकट के देने के बाद मोरवाल और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश था कार्यकर्ताओं और मोरवाल ने मीटिंग के दौरान किया अपना शक्ति प्रदर्शन। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुरली मोरवाल के समर्थन में पहुंचे थे। बड़नगर मुरली मोरवाल ने बताया था की पीसीसी अपना फैसला बदले नहीं तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय भोपाल व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले का घेराव करेंगे और धरने पर वह अनशन पर बैठेंगे।

कांग्रेस ने बड़नगर से जिस राजेंद्र सिंह को टिकट दिया है वह बीजेपी के नेताओं के साथ बैठता है और बीजेपी का काम करता है ऐसे आरोप मोरवाल द्वारा राजेंद्र सिंह सोलंकी पर लगाए थे टिकट नहीं बदलने के बाद मोरवाल कार्यकर्ता समर्थक के साथ भोपाल में सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी किया था और वही पर मोरवाल डटे हुए थे। मोरवाल समर्थक ने कमलनाथ निवास पर आत्मदाह की कोशिश भी की थी टिकट बदलाव के लिए उसके बाद आला कमान द्वारा काफी मंथन किया गया उसके बाद बड़नगर विधान सभा 218 कांग्रेस ने प्रत्याशी को बदलकर मुरली मोरवाल पर फिर अपना भरोसा जताया है।

पूर्व में भी भाजपा ने 2018 में जितेंद्र पंड्या को टिकट देने के बाद ऐन वक्त पर टिकट बदल कर संजय शर्मा को टिकट दिया था चुनाव परिणाम विपरीत आया था
ये ही गलती कांग्रेस ने की है अब देखना ये होगा की 2023 का परिणाम किसके पक्ष में आता है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d