इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

भारतीय डाक विभाग के द्वारा दर्पण 2.0 अभियान चलाकर सभी शाखा के डाकघरों को हाईटेक बना दिया गया है। अब हर 5 किलोमीटर पर एक शाखा डाकघर उपलब्ध है। सभी शाखा डाकपालों को नए एंड्रॉयड फोन प्रदान किए गए हैं जिससे अब आसानी से बैंकिंग एवं डाकघर की अन्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीण जन ले सकेंगे एवं वित्तीय समावेशन को नई दिशा मिलेगी। गुना डाक संभाग के अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि गुना संभाग में पहले 363 शाखा डाकघर थे। अब 172 नए शाखा डाकघर खोले गए हैं एवं नई नियुक्तियां भी की गई है।
अब तक शाखा डाकपालों द्वारा आर आई सी टी डिवाइस का प्रयोग शाखा डाकघर में किया जाता था जो कि 3G नेटवर्क पर आधारित थे, जिससे कई बार नेटवर्क व बैटरी की समस्या आने के कारण ग्रामीण जनता को योजनाओं का लाभ देने में समस्या आती थी परंतु दर्पण 2.0 के बाद इस प्रकार की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। क्योंकि अब संभाग के सभी 535 शाखाडाकघरों में नए मोबाइल फोन 5 जी स्पीड के साथ दिए हुए हैं, इस फोन के द्वारा शाखा डाकपाल गांव के व्यक्ति का लगभग 1 मिनिट में खाता खोल सकते हैं, साथ ही किसी भी बैंक खाते की निकासी सिर्फ 1 मिनिट में ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस की एईपीएस से हो जाती हैं। इस बदलते युग में डाक विभाग भी नई तकनीक व नए युवा कर्मयोगियों के साथ जन जन तक भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नई तकनीक से प्रभावी एवं त्वरित रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन संभव हो सकेगा।