मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने जिला कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ सृष्टि जयंत देशमुख के मार्गदर्शन में गरबा आयोजन स्थल विसालाड गरबा मंडल गणपति वाड़ी इतवारा एवं श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति सरदार पटेल कॉलोनी गरबा उत्सव मंडल द्वारा आयोजित गरबा उत्सव कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने कहा कि मुख्य चुनाव आयोग एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर की मंशा अनुरूप आने वाले विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को हर मतदाता को साकार करना है। क्योंकि यह हर मतदाता का अपना संवैधानिक मौलिक अधिकार है। इस अवसर पर ब्रांड एम्बेसेडर ने उपस्थित जन समूह को मतदान अवश्य करे की शपथ भी दिलाई गई।