स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट | New India Times

ओवैस सिद्दीक़ी, ब्यूरो चीफ, अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट | New India Times

स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट एवं यूरोप – यूके एक्रीडेशन लाइसेंसिंग मानक से आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त हुआ है। स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी आईएसओ मानक प्राप्त करने वाली शहर की पहली गैर सरकारी इंस्टिट्यूट बन गई है।
स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी के संचालकों ने बताया , “ इंग्लिश स्पीकिंग ट्रेनिंग, पाठ्यक्रम, शिक्षक-छात्र अनुपात, सॉफ्टस्कील ट्रेनिंग, पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट, अमेरिकन एवं ब्रिटेश एक्सेंट ट्रेनिंग, कॉरपोरेट ट्रेनिंग, मूल्यांकन और अन्य मापदंडों में पारदर्शिता के आधार पर आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन जारी किया गया था।” आगे उन्होंने बताया, “यह प्रमाणीकरण पालकों तथा कॉरपरेटस ट्रेनिंग के लिए प्रस्तुत किए जा रहे डेटा को विश्वसनीयता प्रदान करेगा।” प्रमाणित करने वाली संस्था ने स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी के दावों और दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए एक जांच भी कि।

चार्टर्ड अकाउंटेंट समीर खान ने कहा की इस उपलब्धि के लिए स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी बधाई के पात्र है शहर में पहली एक्सेंट, इंग्लिश स्पीकिंग तथा ह्यूमन डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन जारी किया है। सम्बंधित प्रमाणपत्र जारी करने वाली संस्था के अधिकारी ने बताया की प्रमाणन देने से पहले उक्त संस्था इंस्टिट्यूट, सुविधाए, छात्रों और अभिभावकों से फीडबैक सहित सभी पहलुओं पर विचार करता है। हम यह भी जांचते हैं कि क्या दावों और हकीकत में समानता है या नही। प्रमाणीकरण से पहले इंस्टीट्यूट का भौतिक सत्यापन होता है। अनिवार्य गतिविधियों में आंतरिक जांच, शिक्षार्थी संतुष्टि मूल्यांकन, कार्यक्रमों की समीक्षा और वार्षिक प्रबंधन समीक्षाएं शामिल हैं। यह प्रमाणीकरण रैंकिंग और मान्यता उद्देश्यों के लिए इंस्टीट्यूट के डेटा को विश्वसनीयता प्रदान करेगा।इस समय युवा जनलोकशाही संघटन के अध्यक्ष सैयद नासीर, चार्टर्ड अकाउंटेंट समीर खान, प्रा अवेज़ सिद्दीकी, इमरान खान तथा स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी के यान्य ट्रेनर एवं सदस्य उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d