मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पैग़ाम ए मुसर्रत है कि भारत के खानक़ाही निज़ाम की भारत प्रसिद्ध स्पिरिचुअल शख्सियत, आले रसूल, बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़ पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला (देवा शरीफ़ यूपी) बग़दाद शरीफ़ में सरकार गौस पाक पीराने पीर दस्तगीर हज़रत सैय्यद अब्दुल क़ादर जीलानी रहमतुल्लाह के आस्ताने की ज़ियारत के लिए के लिए सोमवार 23/10/ 2023 को रात्रि में दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के माध्यम से बग़दाद शरीफ़ के लिए रवाना हुए। पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की 11 वीं इंशाअल्लाह सरकार गौस पाक के दयार में होने की उम्मीद है। हज़रत फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की वतन वापसी 3 नवंबर 2023 को होगी। तमाम मुरीदेन, अकीदत मंदान और चाहने वालों ने अल्लाह करीम से दुआ कि अल्लाह करीम सेहत व सलामती के हज़रत के इस सफर में आसानियां फरमाए और वतन वापसी फरमाए। सभी मुरीदेन ने अपने पीरो मुर्शिद से भी सरकार गौस पाक पीराने पीर दस्तगीर ra के आस्ताने में खुसुसी दुआओं की दरखास्त की है।