मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल तथा पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार शुक्रवार को संयुक्त रूप से भ्रमण पर रहे। उन्होंने 17 नवम्बर, 2023 को सुगम मतदान कराने के उद्देश्य से स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने निर्देशित किया है कि कड़ाई एवं सख्ती से चैकिंग की जाए। भ्रमण की श्रृंखला में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने एसडीएम कार्यालय एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निर्वाचन तैयारियों का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रेषित किए गए।