यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद धौलपुर आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने शहर में चल रहे नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत सर्व समाज महिला मंडल द्वारा गरबा डांडिया नाइट कार्यक्रम में महिलाओं को मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण कराई श्याम कम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र में हर एक वोट की अहमियत होती है इसलिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि धर्म जाति लोभ लालच से परे होकर देशहित में मतदान करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को अपने लोकतांत्रिक अधिकार की पालना करनी चाहिए और मतदान प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से भागीदारी निभानी चाहिए जिससे सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो सके इस अवसर पर समाजसेवी गौरव वर्ग ने कहा कि 25 नवंबर मतदान दिवस है उस दिन हमें अपने सभी दैनिक कामों को थोड़ी देर के लिए विराम देकर राष्ट्रहित में अपने मत का उपयोग करना चाहिए मंच का संचालन करते हुए न्याय दर्शन संस्था के सचिव रंजीत दिवाकर ने बताया कि हर वोट की कीमत होती है और एक वोट से सरकार बनती और बिगड़ती है इसलिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी सरोज गर्ग सपना गर्ग एडवोकेट शालिनी शर्मा
आयोजक कर्ता व कोरियो ग्राफर मनीष कश्यप सोनू शर्मा मुकुल कश्यप आर्क सर दीपेंद्र आकाश सागर रोशन अभिषेक जाहिद राकेश राना व दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।