नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ रु की ठगी करने वालों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से किया गिरफ्तार | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ रु की ठगी करने वालों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से किया गिरफ्तार | New India Times

भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है जो नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपना शिकार बनाते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिये समय-समय से अपने काल सेंटर की लोकेशन बदल देते थे।

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल कोलार रोड़ निवासी रंजीत सिंह ने सायबर क्राइम में एक आवदेन देते हुऐ बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 1.35 करोड रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुऐ भोपाल क्राइम ब्रांच ने अपराध धारा 420, 506120 (बी) भादवि के तहत मामला दर्ज कर छान बीन शुरू की। पुलिस द्वारा तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले कॉल सेंटर से नेपाली नागरिक सहित दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर उनके पास से 04 मोबाईच फोन, 02 लैपटॉप को जप्त किया है। पकड़े गए आरोपियों द्वारा अलग – अलग नाम से जॉब देने वाली कम्पनी के नाम की वैबसाइट बनाई जाती थी। जिसके बाद आरोपियों द्वारा उस वेबसाइट को विजिट करने वाले लोगों का डाटा निकाल कर लोगों को कॉल करके उनकी जरूरत के हिसाब की नौकरी दिलवाने का प्रलोभन दिया जाता था।

आरोपी अपनी वैबसाइट को इस प्रकार डिजाइन करते थे जिसमें उस वेबसाइट में ही पेमेंट गेटवे उपलब्ध होता था। जिसके कारण लोगों द्वारा उस वेबसाइट पर विश्वास कर लिया जाता था और रूपये की ठगी उसी पेमेंट गेटवे के द्वारा ही होती थी। जिसके बाद अलग – अलग चार्ज के नाम पर लोगों से रूपये की मांग कि जाती थी। आरोपियों द्वारा अपनी पहचान छुपाने व पुलिस से बचने के लिये फर्जी नबरों से कॉल करते थे एक नम्बर को 5 से 10 कॉल करने के बाद बंद कर दिया जाता था। एवं वेबसाइट के पेमेंट गेटवे मे भी फर्जी दस्तावेज लगा कर गेटवे प्राप्त किया जाता था। आरोपियों द्वारा फरियादी से बात करने के लिये मेल आईडी का उपयोग किया जाता था। आरोपियों द्वारा मेल आईडी का उपयोग वीपीएन लगा कर किया जा रहा था। एवं गेटवे मे लिंक बैंक खाते से रूपये एटीएम के द्वारा देश के अलग – अलग राज्यों से निकाले जा रहे थे।

जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें देवजीत दत्ता पिता सातकरी दत्ता उम्र- 26 वर्ष निवासी – वर्धनाम पश्चिम बंगाल हाल- पालम दिल्ली DEPLOMA (ELECTRIC) कॉलिग करना व रजिस्ट्रेशन की जानकारी देना और दिवाकर मिश्रा पिता कृष्ण चंद्र उम्र- 34 साल निवासी – जनकपूरी नेपाल हाल – दशरथ पुरी दिल्ली B.A कॉल सेंटर का संचालक शामिल है।

नागरिकों से अपील की गई है कि सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d