मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को जिताने की अपील की | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को जिताने की अपील की | New India Times

झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र में स्वयं भू माता में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा स्वय भू माता में माता का लोक बनाएगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आलिराजपुर जिले के काजल माता मंदिर में और फिर झाबुआ जिले की थांदला विधान सभा क्षेत्र के स्वयं भू माता में जाकर नवरात्री के चलते माता के चरणों में नमन किया और जनता से भाजपा को भारी बहुमतों से जिताने को कहा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित कार्यक्रम से काफी विलंब से पहुंचे इसलिये जल्दी में थे उन्होंने थांदला में आयोजित रोड शो भी नहीं किया और कहा की में फिर आऊंगा और रोड शो करुंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में जनता से कहा की कांग्रेस पर भरोसा मत करना वो झूठ फैलाकर सरकार बनाना चाहती है। आपने लाडली बहनों से कहा की कांग्रेस आई तो लाड़ली बहना योजना बंद कर देगी मैंने योजना प्रारंभ की है और में ही आपको तीन हजार रुपए महीना दूंगा, शिवराज ने कहा की योजना बंद नहीं हुई है और भाजपा की सरकार इसे बंद नहीं होने देगी, आपने कहा की भाजपा सरकार ने आलिराजपुर में नर्मदा का पानी पहुंचाने का काम प्रारंभ कर दिया है झाबुआ जिले तक इसे हम लायेंगे।

आपने स्वयं भू माता में माता का लोक बनाने की घोषणा भी की और थांदला से कलसिंग भाबोर, पेटलावद से सुश्री निर्मला भूरिया, और झाबुआ से भानु भूरिया तथा आलिराजपुर से नागरसिंह चैहान को जिताने की अपिल भी की। मुख्यमंत्री के नवरात्री में अचानक चुनाव में आने से दोनों जिलों का राजनैतिक माहोल भी गर्मा है। शिवराज सिंह का यहां पहुंचने पर भाजपा के सांसद गुमानसिंह डामोर, थांदला से उम्मीदवार कलसिंग भाबोर, सुश्री निर्मला भूरिया, भानु भूरिया और जिला भाजपा अध्यक्ष प्रविण सुराना ने भी जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d