मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

तनवीर रज़ा बरकाती ने बताया कि महाराष्ट्र के भुसावल में प्रोग्रेसिव माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में तालीमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन रविवार को किया गया। शासकीय उमावि लालबाग बुरहानपुर के इंचार्ज प्रिंसिपल ताहिर नक्काश ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त आयोजन में शिरकत की। कांफ्रेंस में शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुछ शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाज़ा गया, जिसमें बुरहानपुर के ताहिर नक्काश भी शामिल हैं। उन्हें यह अवॉर्ड जलगांव कलेक्टर आयुष प्रसाद ने प्रदान किया। इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने ताहिर नक्काश को बधाई दी है।