मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में डीएम कंपाउंड में वृद्ध महिला राम बेटी की हत्या का सदर बाजार पुलिस ने खुलासा किया। मृतका की बेटी व उसका प्रेमी पीडब्ल्यूडी विभाग में सहायक अभियंता गिरफ्तार। लगभग दो महापूर्व डीएम कंपाउंड में रहने वाली वृद्ध महिला रामबेटी की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए तेजाब डाल दिया था।
जांच में जुटी पुलिस ने मृतक वृद्ध महिला रामबेटी की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी बेटी और उसके प्रेमी पीडब्ल्यूडी विभाग में सहायक अभियंता राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया। उसने बताया कि मृत्यका रामबेटी की बेटी पुष्पा के साथ उसके अवैध संबंध थे और उसकी मां रामबेटी इसका विरोध करती थी, इसी के चलते मृतक की बेटी व उसके प्रेमी ने प्लान बनाकर रात में जब महिला रामबेटी सो रही थी तो उसके सिर पर लोहे के पाइप से वार किया और फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए तेजाब डाल दिया।
डीएम कंपाउंड में हुई इस हत्या से जिले भर में सनसनी फैल गई जिले के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना सदर बाजार, एसओजी व सर्विसलान टीमों को लगाया।
थाना सदर बाजार पुलिस ने महिला रामबेटी की हत्या आरोपी उसकी बेटी कुo पुष्पा व उसका प्रेमी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जो पीडब्ल्यूडी विभाग में सहायक अभियंता पद पर तैनात बताया जा रहा है।
सुधीर जायसवाल ने बताया की महिला रामबेटी की छोटी बेटी का अवैध संबंध राकेश कुमार से थे महिला इसका विरोध करती थी। इसी के चलते दोनों ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी, हत्या में प्रयुक्त लोहे का सरिया और तेजाब की बोतल बरामद की गई है।