मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन-2023 मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत नगर परिषद शाहपुर के विवेकानंद महाविद्यालय शाहपुर द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
वहीं धुलकोट के हाट बाजार में शासकीय महाविद्यालय धुलकोट के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन प्रत्येक क्षेत्र, संस्थान, सार्वजनिक स्थलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में औद्योगिक संस्थानों में भी जाकर मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से यह अनुरोध किया गया कि, मतदान दिवस 17 नवम्बर, 2023 को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।