मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ज़िले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय द्वारा ग्राम छोटा बोरगांव में मतदाताओं के घर-घर जाकर जागरूक किया गया। बुजुर्गाे, महिलाओं, पुरूषों, नवीन मतदाताओं तथा दिव्यांग जनों को मतदान का संकल्प दिलवाया एवं मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के लिए प्रोत्साहित भी किया। मतदाताओं में स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाई जा रही है। ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार‘‘ ‘‘बुरहानपुर ने ठाना है, मतदान के लिए जाना है‘‘ ‘‘जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है‘‘ ‘‘वोट देना कर्तव्य भी, अधिकार भी‘‘ ‘‘मतदान हमारा अधिकार है, बनती इससे सरकार है‘‘। आकर्षक चित्र उकेरकर भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।