बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने डायट कॉलेज का किया निरीक्षण | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने डायट कॉलेज का किया निरीक्षण | New India Times

रविवार को बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने बहादरपुर स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) कॉलेज का निरीक्षण किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत प्रत्येक स्तर पर विभिन्न तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य में विधानसभा बुरहानपुर एवं नेपानगर में 17 नवम्बर 2023 को मतदान संपन्न होना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने डॉईट कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति तथा मतगणना के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By nit