मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के उपनगर लालबाग क्षेत्र में शासकीय उर्दू उ. मा विद्यालय बुरहानपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर भव्या मित्तल के द्वारा नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन ने जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित मतदाताओं एवं छात्र एवं छात्राओं से मतदान क्यों आवश्यक है ? एवं मतदान का क्या महत्व है ? और किये गये मतदाता के स्वविवेक निर्णय से किये गये मतदान से उचित प्रत्याशी का चयन होना राष्ट्र व् क्षेत्र के विकास का सूचक होगा। श्री जैन ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि आप अपने घर के सभी मतदाताओं से, जो 18 वर्ष से उपर हैं, मतदान दिवस के दिन आप सभी से कहेंगे, की पहले आप मतदान कर आऐं। फिर काम करिये। यही जाग्रति हम युवा पीढ़ी के माध्यम से मतदाता गणों में लाना चाहते है। यह सहयोग आपका मतदाता जागरूकता अभियान में अतुलनीय सहयोग रहेगा।
मतदाता जागरूकता अभियान के इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप की पास्ट प्रेसिडेंट एवं वर्तमान उपाध्यक्ष शोभा चौधरी,स्कूल प्राचार्य ताहिर नक्काश, शिक्षक इक्तेदार अली, हनीफ उद्दीन क़ादरी, रुखमा चौहान के साथ साथ जुबेर अली, शहज़ाद अख्तर, बुशरा परवीन,जकी अनवर, शाहीन बानो एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राए उपस्थित रहे।