मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 10.10.2023
से 16.10.2023 तक मनाया जा रहा है। श्री आशुतोष शुक्ल, जिला न्यायाधीश / सचिव के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थिति शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुरहानपुर। ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईच्छापुर, मां इच्छा देवी हाईस्कूल, ईच्छापुर में छात्र -छात्राओं के मध्य विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
किया गया।
कार्यकम में श्री आशुतोष शुक्ल (जिला न्यायाधीश / सचिव) ने स्वास्थ्य का अर्थ मात्र रोग की अनुपस्थिति अथवा शारीरिक स्वस्थता नहीं होता। इसे पूर्णरूपेण शारीरिक मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य
रूप में परिभाषित करना अधिक उचित होगा। स्वास्थ्य शारीरिक मानसिक तथा सामाजिकता की संपूर्ण
स्थिति है। स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मानसिक स्वस्थता अत्यंत आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य का आशय
भावनात्मक मानसिक तथा सामाजिक संपन्नता से लिया जाता है। यह मनुष्य के सोचने समझने महसूस करने
और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है। मानसिक विकार में अवसाद दुनिया भर में सबसे बड़ी
समस्या है। यह कई सामाजिक समस्याओं जैसे-बेरोजगारी गरीबी और नशाखोरी आदि को जन्म देती है।
मानसिक रोगों के विभिन्न प्रकारों के तहत अल्जाइमर रोग डिमेंशिया, चिता, ऑटिजम, डिस्लेक्सिया, डिप्रेशन, नशे की लत, कमजोर याददाश्त, भूलने की बीमारी एवं भ्रम आदि आते हैं।
इसके लक्षण भावनाओं, विचारों और व्यवहार को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। उदास महसूस करना ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में कमी दोस्तों और अन्य गतिविधियों से अलग होना थकान एवं निद्रा की समस्या आदि इसके लक्षणों के अंतर्गत आते हैं। उक्त कार्यक्रम में श्री जयदेव माणिक (जिला विधिक सहायता अधिकारी) द्वारा बाल विवाह मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गई एवं पंच ज अभियान के अंतर्गत पर्यायरण संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया।
उक्त कार्याकमों में आई टीआई, के प्राचार्य श्री पीएल पुवारे, ज्ञानदीप स्कूल के प्रचार्य श्री विजयसिंह रठौड,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईच्छापुर के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती चौहान, मां ईच्छादेवी स्कूल के प्रचार्य
श्री जे, आर. तराड़ एवं शाला स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।