अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
भारतीय बौद्ध महासभा की जिला इकाई की बैठक ग्राम पिपरा मुर्गिहवा में आयोजित किया गया, जिसमें आगामी 24 अक्टूबर को महान सम्राट अशोक धम्म विजय दशमी महापर्व पर विश्व शांति पंचशील यात्रा निकली जाएगी जिस पर रणनीति तय किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा कि महान सम्राट अशोक धम्मविजय दशमी महापर्व पर जिले के सभी तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें इटवा से ग्राम पिपरा मुर्गिहवा से नगर पंचायत के प्रमुख मार्गों से विश्व शांति पंचशील यात्रा जो माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज के प्रांगण में धम्म देशन विचार गोष्ठी
डुमरियागंज बेंवा चौराहे से परिवर्तन चौक से शाहपुर आम्बेडकर पार्क पर गोष्ठी, शौहरतगढ छतहरा गांव से पुरानी तहसील में नीबी दोहन गांव में संगोष्ठी। नौगढ़ आम्बेडकर पार्क से पकड़ी चौराहे से साड़ी चौराहे होते हुए आम्बेडकर पार्क पर संगोष्ठी, बांसी में पुखौला से माघ मेला मैदान होते हुए सोनारी के एक मैरेज हॉल में संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग से लग जाएं। बैठक में डा, जेपी बौद्ध, जयकिशोर गौतम, चन्द्र भूषण आर्य,अनिल गौतम, राधेश्याम, गौतम, राम, प्रकट, अशोक, गौतम, राजकुमार, ध्रुपराज, आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.