मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
शुक्रवार के दिन भीषण अग्निकांड में लगभग 22 दुकानें जलकर खाक हो गई, जिसमें रेडिमेंट कपड़ा एवं मनिहारी, चूड़ी एवं अन्य सामग्री की दुकानों भीषण अग्निकांड में दुकानें पूर्णत: जलकर राख हो गई है। इसमें व्यापारियों को करोड़ों मे नुकसान हुआ है। व्यापारियों का रोजगार पूर्णतः समाप्त हो चुका है। इन पीड़ित अग्निकांड के दुकानदारों को आर्थिक मदद के लिए नगर के लोग आगे आएं हैं।
रविवार को एक आवश्यक बैठक लेकर आर्थिक सहयोग करने के लिए रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने स्तर पर सहयोग राशि जमा करवाई जो लगभग ₹1 लाख रुपए तत्काल जमा हो चुकी हैं और अधिक राशि नगर के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों से एकत्रित करके सभी अग्निकांड के प्रभावित व्यापारियों को प्रदान की जाएगी। इस जनहितेषी कार्य के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है। जो जन सहयोग से अग्नि पीड़ितों की मदद करेगा। इस कार्य के लिए व्यापारी वर्ग एवं मुस्लिम समाज संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.