निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का रिबिन काटकर किया गया शुभारंभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का रिबिन काटकर किया गया शुभारंभ | New India Times

सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा संचालित चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ नवरात्रि के पावन पर्व पर पार्षद श्रीमती धापू वसुनिया व समाज सेवी विश्वास सोनी के अतिथि में थांदला इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में हुआ।

निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का रिबिन काटकर किया गया शुभारंभ | New India Times

इस अवसर पर समाजसेवी विश्वास सोनी ने रोटरी क्लब मेघनगर के संस्थापक अध्यक्ष भरत भाई मिस्त्री के कार्य की प्रशंसा की और उपकरण देने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग की बात कही।

निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का रिबिन काटकर किया गया शुभारंभ | New India Times

भारत भाई मिस्त्री ने उपकरण बैंक की आवश्यकता बताते हुए पीड़ितों की सेवा ही रोटरी क्लब का उद्देश्य है इस चिकित्साकरण बैंक में जरूरतमंदों को निःशुल्क बाइपैप मशीन ऑक्सीजन मशीन कंसंट्रेट मशीन मेडिकल बेड एयर बैग व्हीलचेयर वॉकर कमोड चेयर नेबुलाइजर बेड पान यूरिन पॉट सक्सेस मिशन आदि उपकरण उपलब्ध होंगे ऐसे तो नगर में महेंद्र श्रीवास्तव, पंकज व्यास से आम जन संपर्क कर निःशुल्क उपकरण प्राप्त कर सकते हैं आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब की सचिव श्रीमती माया शर्मा मेघनगर उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी सेवानिवृत्ति पटवारी महेंद्र सोलंकी. डॉक्टर सीमा शाह जी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू धानक, करण सिंह परमार, पूर्व प्राचार्य गुप्ता मांगीलाल सोलंकी, श्रीमती पिंकी व्यास, ममता भट्ट, सहित कई और प्रबुधजन उपस्थित थे इस अवसर पर मेघनगर के जहीर भाई खान को उम्र दराज होने के साथ रोटरी क्लब में पीड़ितों की सेवा के लिए विश्वास सोनी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने आभार पंकज व्यास ने व्यक्त किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: