रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा संचालित चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ नवरात्रि के पावन पर्व पर पार्षद श्रीमती धापू वसुनिया व समाज सेवी विश्वास सोनी के अतिथि में थांदला इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में हुआ।

इस अवसर पर समाजसेवी विश्वास सोनी ने रोटरी क्लब मेघनगर के संस्थापक अध्यक्ष भरत भाई मिस्त्री के कार्य की प्रशंसा की और उपकरण देने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग की बात कही।

भारत भाई मिस्त्री ने उपकरण बैंक की आवश्यकता बताते हुए पीड़ितों की सेवा ही रोटरी क्लब का उद्देश्य है इस चिकित्साकरण बैंक में जरूरतमंदों को निःशुल्क बाइपैप मशीन ऑक्सीजन मशीन कंसंट्रेट मशीन मेडिकल बेड एयर बैग व्हीलचेयर वॉकर कमोड चेयर नेबुलाइजर बेड पान यूरिन पॉट सक्सेस मिशन आदि उपकरण उपलब्ध होंगे ऐसे तो नगर में महेंद्र श्रीवास्तव, पंकज व्यास से आम जन संपर्क कर निःशुल्क उपकरण प्राप्त कर सकते हैं आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब की सचिव श्रीमती माया शर्मा मेघनगर उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी सेवानिवृत्ति पटवारी महेंद्र सोलंकी. डॉक्टर सीमा शाह जी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू धानक, करण सिंह परमार, पूर्व प्राचार्य गुप्ता मांगीलाल सोलंकी, श्रीमती पिंकी व्यास, ममता भट्ट, सहित कई और प्रबुधजन उपस्थित थे इस अवसर पर मेघनगर के जहीर भाई खान को उम्र दराज होने के साथ रोटरी क्लब में पीड़ितों की सेवा के लिए विश्वास सोनी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने आभार पंकज व्यास ने व्यक्त किया।