मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन शाला प्राचार्य श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के निर्देश अनुसार शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा बुरहानपुर में किया गया। जागरुकता रैली में स्कूली छात्राओं के साथ शाला प्राचार्य श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी के अलावा शिक्षक गण में इबादत उल्लाह अंसारी (जावेद राना) सैयद मसूद अली, जनशिक्षक मोहम्मद फहीम भी रैली के साथ-साथ चले। बालिकाओं द्वारा (1) सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो (2) जन-जन की यही पुकार वोट डालो अब के बार (3) बुरहानपुर में ठाना है वोट डालने जाना है,, जैसे ओजस्वी एवं पुरजोश नारों ने जनता का ध्यान आकर्षित किया। रैली मोमिनपुरा, हरीरपुरा, शनवारा, जय स्तंभ के गली मोहल्लों से होते हुए स्कूल में रैली का समापन हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.