भोपाल रेल्वे स्टेशन पर 24 हजार की विदेशी शराब जब्त | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल रेल्वे स्टेशन पर 24 हजार की विदेशी शराब जब्त | New India Times

रेलवे पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 हजार की विदेशी मदिरा जब्त की है। उल्लेखनीय है कि आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रूपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देष्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में जप्ती की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर रेल पुलिस इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग हेतु श्री हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, श्री प्रदीप पटेल अति पुलिस अधीक्षक रेल एवं श्रीमती बिट्टू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है।

थाना जीआरपी भोपाल में जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ की गठित संयुक्त टीम को गुरुवार को दोपहर, नये ब्रिज के उपर, रेल्वे स्टेशन भोपाल पर चेकिंग के दौरान संदेही सत्यपाल कुकरेजा पिता दयाराम कुकरेजा उम्र 44 वर्ष निवासी भानडेढी फाटक रानीपुरा सिन्धिया मंदिर के पीछे दतिया थाना कोतवाली जिला दतिया हाल अशोका गार्डन भोपाल को पकड़ा गया जो स्वयं एक पिट्ठू बैग लेकर रेल्वे स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में था, जिससे पिट्ट बैग में रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर 12 नग अंग्रेजी • शराब की बॉटल जॉनी लीवर ब्लेक लेवल की, कीमती 24 हजार की फरीदाबाद हरियाणा से खरीदकर लाना बताया जो कि आरोपी से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 1270 / 23 धारा 34 आबकारी एक्ट 12 अक्टूबर को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा अंग्रेजी शराब जप्ती की कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों एवं चुनाव आयोग को सूचित किया गया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d