मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग गुरुवार 12 अक्टूबर 2023 को रात्रि 9:00 बजे राजस्थानी भवन के पीछे स्थित श्रीनगर कॉलोनी में विश्वजीत ठाकुर के निवास स्थान पर होगा। संस्था के केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ प्रशिक्षक एडवोकेट संतोष देवताले तथा स्वर्गीय सांसद ठाकुर महेंद्र सिंह धर्मपत्नी श्रीमती छाया देवी सिंह ठाकुर ने बताया कि आज का सत्संग पूर्व सांसद स्वर्गीय ठाकुर महेंद्र सिंह की जयंती के निमित्त श्रद्धांजलि सत्संग के रूप में रखा गया है।
कल के सत्संग में स्थानीय व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत रावल, विजय दुम्बानी, राजेंद्र पवार, दीपाली पंडित, ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति के साथ स्वर्गीय सांसद मनने भैया को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। संस्था से जुड़े प्रशिक्षक रविंद्र पंडित और स्नेहा मुंगी द्वारा आगामी सप्ताह में ओंकारेश्वर आश्रम में आयोजित हो रहे चार दिवसीय मौन साधना शिविर की जानकारी भी साधकों को दी जाएगी। और गुरुवाणी में सभी साधकों को ध्यान क्रिया भी कराई जाएगी।
संस्था से जुड़े तारीकादेवी सिंह, लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ, प्रणोति सोनी, डॉक्टर अजय श्रॉफ ने समस्त संस्था सदस्यों और नगरवासियों से सत्संग में उपस्थित का आग्रह किया है।