गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

मेडिकल कॉलेज के डीन डा दिनेश उदैनियाँ के द्वारा बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीन ने मेस के खाने की गुणवत्ता, साफ सफाई, सिक्योरिटी, एवं हॉस्टल के रख रखाव का जायजा लिया एवं हॉस्टल के मैनेजर व केयर टेकर को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया। नए सत्र के छात्रों से डीन ने सीधा संवाद किया और उनको होने वाली समस्या की जानकारी ली। डीन के द्वारा वार्डन को निर्देशित किया कि किसी भी छात्र को परेशानी न हो एवं सीनियर छात्र रैगिंग आदि में शामिल न होने पाएं। निरीक्षण के दौरान चीफ वार्डन डा. श्वेता यादव, डा. मीनू बकना, हॉस्टल के केयर टेकर, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।