मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अधिवक्ता एवं शायर आबिद अहमद खान तालिब हाशमी के बड़े भाई एवं मरहूम मुंशी शमीम अहमद खान के फर्जंद मोहम्मद कलीम खान (44) का अल्प बीमारी के कारण मंगल के दिन सुबह 8 बजे इंतेक़ाल हो गया। उनका जनाजा उनके आबाई मकान पीलू का तकिया, खानक़ा वार्ड से रात 10:00 बजे उठाया गया और हज़ारों समाज जनों की उपस्थिति में चीताहरण कब्रिस्तान, स्टेशन रोड पर उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया गया।