मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पूर्व प्राचार्य एवं फर्स्ट ऑफिसर एनसीसी साबिर अली जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे नगर के अग्नि वीर में चयनित छात्र साबिर अली जी के प्रशिक्षण में नगर के छात्र भारत की विभिन्न सुरक्षा सेना में सेवा प्रदान कर रहे हैं जुन्नारदेव ब्लॉक के लगभग 400 कैडेट वर्तमान समय में आर्मी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस असम राइफल आर्मी में सेवा दे रहे हैं श्री साबिर अली के कैडेट कमांडेंट, लेफ्टिनेंट, कैप्टन, इंस्पेक्टर, कमांडो, नायक रंगरूट सिपाही जैसे अन्य पदों पर कार्यरत हैं।
नगर की प्रथा को बनाए रखते हुए नगर के युवाओं ने भारत की सेना अग्नि वीर भरती में अपना स्थान बनाया जुन्नारदेव ब्लॉक के अग्निवीर हेतु चयनित अधिकतर छात्र ग्रामीण क्षेत्र से हैं वर्तमान भर्ती में जुन्नारदेव से चयनित छात्र कुलदीप यदुवंशी विशाल यदुवंशी विकी यदुवंशी अलीवाड़ा, शिवम यदुवंशी सुकरी, नीरज यदुवंशी चरई, विकास यदुवंशी खजूरी फूलसा, दिलीप यदुवंशी बुधवारा, से हैं श्री साबिर अली रिटायर होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की ऊर्जा को सही दिशा देकर सेना में जाने के लिए प्रेरित करते हैं सेना हेतु चयनित छात्रों ने नगर एवं जिले का नाम रोशन किया ज्ञात होकर श्री अली ने आज तक किसी भी पुरस्कार एवं अवार्ड के लिए आवेदन नहीं दिया ना ही वे प्रसिद्ध चाहते हैं छात्रों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने प्रशिक्षण देने ब्रीफिंग करने को अपना कर्तव्य समझते हैं नगर के सभी नागरिकों ने श्री अली एवं चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित किया।