मोईन अख्तर खान, हरदा (मप्र), NIT:

स्थानीय मानपुरा निवासी युवती ने एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद हरदा बाज़ार क्षेत्र में व्यापक असर दिखा। विरोध स्वरूप हरदा विधानसभा क्षेत्र में बंद का हरदा शहर में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। केवल दवा दुकानें व डेयरी समेत आवश्यक सेवाएं खुली रहीं। बंद को लोगों ने स्वेच्छा से अपना समर्थन दिया। 11 अक्टूबर को भी हरदा बंद का आह्वान किया गया था परन्तु सुबह जिला प्रशासन की बुल्डोजर कार्यवाही एक्शन में आने के बाद हरदा का बाजार फिर गुलज़ार हो गया है।
हरदा की बेटी के लिए सभी हिंदू संगठन के लोग सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। हरदा, टिमरनी, खिरकिया, हण्डिया सहित जिले का पुलिस बल तैनात रहा। घंटाघर बाजार क्षेत्र नारायण टाकीज चौराहा, रेल्वे स्टेशन, नेहरू स्टेडियम, सब्जी मंडी में बंद का व्यापक असर रहा।
मानपुरा की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दस अक्टूबर को हरदा बंद का आह्वान किया किया गया था। सर्व हिंदू समाज द्वारा हरदा बंद पश्चात् जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और अपराधी का घर ध्वस्त करने की मांग पर जिला प्रशासन ने सुबह त्वरित कार्रवाई को अंज़ाम दे दिया है।
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल सहित जनसमूह मौजूद रहा। मालूम हो कि आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत् पूर्व में कार्यवाही हो चुकी है। समूचे घटनाक्रम क्रम में मुस्लिम समुदाय द्वारा भी संयम बरता गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ सख्त कार्रवाई को लेकर हरदा शहर सहित स्कूल कालेज सभी बंद रहे।