गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के मनोरोग विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अधिष्ठाता डॉ दिनेश उदैनिया शामिल हुए। अधिष्ठाता डॉ.दिनेश उदैनिया द्वारा एमबीबीएस छात्रों से मन की बात की गई और उनके अच्छे बुरे नुभवों के बारे में पूछा। छात्र छात्राओं ने खुलकर अपने मन की बातें साझा की एवम उन्हें किसी भी मानसिक स्वास्थ समस्या होने पर उसे अपने सहपाठी और शिक्षकों से साझा करने की सलाह दी। इसके साथ ही मानसिक तनाव से मुक्त रहने के लिए योग, नियमित व्यायाम संतुलित भोजन, पर्याप्त नींद, प्रकृति के साथ समय व्यतीत करना और आपस में मिलजुल कर रहने की सलाह दी।

मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ.अमृता चौहान एवं डॉ. राजेश सिंह सीनियर रेजिडेंट मनोरोग विभाग द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। डॉ. अमृता चौहान द्वारा एमबीबीएस के छात्र छात्राओं को बताया कि मानसिक तनाव, अवसाद तथा आत्महत्या जैसे विचार आने पर अपने घरवालों से बातचीत करे एवं नशीले पदार्थों के सेवन करने से बचें।
मनोरोग विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एमबीबीएस के छात्र छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं इंटरनेट की लत पर तात्कालिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस के सभी वर्ष के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के अंत में विजेता रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ. विवेक वर्मा, डॉ श्वेता यादव, डॉ.अभिषेक शर्मा .डॉ. पी अधिकारी, डॉ. अनिल मंगेशकर डॉ. सचिन यादव डॉ. शुभांशु गुप्ता. डॉ.घनश्याम अहिरवार, डॉ. निधि शर्मा एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी मेडिकल कालेज के जन सम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा दी गई।