राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से करें पालन, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से करें पालन, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न | New India Times

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा उपरांत जिले में भी आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप माकिन ने राजनैतिक दलों को निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देने एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराये जाने, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आज न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के विधानसभा निर्वाचन से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना, इंडियन कांग्रेस से श्री शंभू गोस्वामी, श्री छोटू अहिवार, श्री सलीम कामरेड़, भारतीय जनता पर्टी से श्री प्रशांत ढेंगुला, बहुजन समाज पार्टी से श्री हरगोविन्द अहिरवार, आम आदमी पार्टी से श्री मुकेश कपूर जिला, सीपीएम से श्री अब्दुल हकीम, आईएनसी श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला, श्री रामकिंकर सिंह गुर्जर, बीजीपे से श्री रोहित श्रीवास्तव, श्री विवेक उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री माकिन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज जारी निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज से आदर्श आचरण संहिता जिले में भी लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को गजट नोटीफिकेशन जारी होते ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू हो जायेगा जो 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी 2 नवम्बर तक उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकेंगे। नाम वापिसी पश्चात् उम्मीदवारों चुनाव चिन्ह आवंटन उपरांत 17 नवम्बर को मतदान होगा। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सेवढ़ा, भाण्ड़ेर एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जायेंगे जबकि मतगणना पॉलीटैक्निक कॉलेज दतिया में होगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का भी वितरण भी मतगणना स्थल से करया जायेगा मतदान उपरांत जमा कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सादे कागज पर पहचान पर्ची दी जा सकेगी। उन्होंने राजनैतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में समाचार देते वक्त सावधानी रखें। ऐसा कोई समाचार जारी न करें जो कि पेड न्यूज की श्रेणी में आए।
उन्होंने बताया कि जिले में 6 लाख 2 हजार 769 मतदाता हैं। जिसमें पुरूष 3 लाख 19 हजार 545 और 2 लाख 83 हजार 199 महिला मतदाता है। 24 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d