उज्जैन इनक्यूबेशन सेंटर में सविष्कार मालवा द्वारा 'नींव-निरुपण' इंटीग्रेटिंग स्पिरिचुअलिटी एंड इनोवेशन संगोष्ठी का किया गया अयोजन | New India Times

अबरार अहमद खान, उज्जैन/भोपाल (मप्र), NIT:

उज्जैन इनक्यूबेशन सेंटर में सविष्कार मालवा द्वारा 'नींव-निरुपण' इंटीग्रेटिंग स्पिरिचुअलिटी एंड इनोवेशन संगोष्ठी का किया गया अयोजन | New India Times

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से उज्जैन इनक्यूबेशन सेंटर में सविष्कार मालवा द्वारा ‘नींव-निरुपण’ इंटीग्रेटिंग स्पिरिचुअलिटी एंड इनोवेशन संगोष्ठी का विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य हितधारकों, शोधकर्ताओं, उद्यमियों और नीति निर्माताओं को एकसाथ आने, विचारों का आदान-प्रदान, अनुभव साझा, आध्यात्मिकता और नवाचार के बीच संभावित तालमेल की कल्पना करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम में मुदित ठक्कर (सीईओ- यंगोवेटर), गौरव राणा (सीईओ- यात्री कार्ट), संयोग तिवारी (सीईओ-ईवी ऊर्जा), प्रशांत कुलकर्णी (सीईओ-चटर पटर) और आरजे गौरव (मेंटर ऑफ चेंज-एआईएम नीति आयोग) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी (राष्ट्रीय सलाहकार- सविष्कार और मुख्य सलाहकार मॉडर्न इनक्यूबेटर-एमएसएमई, भारत सरकार समर्थित) ने किया। संगोष्ठी का बहुआयामी उद्देश्य क्षेत्र में सफल केस अध्ययन एवं सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन करना, आध्यात्मिकता और व्यवसाय के एकीकरण सहित स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं पर इसके सकारात्मक प्रभाव को उजागर करना है। संगोष्ठी में कई विषयों को शामिल किया गया, जिनमें आध्यात्मिक पर्यटन की परिवर्तनकारी शक्ति, नवाचार, सतत विकास और नैतिक प्रथाओं को बढ़ावा देने में ऊष्मायन केंद्रों ( इंक्यूबेटर) की भूमिका, आध्यात्मिक स्थलों में उद्यमशीलता और नवाचार आदि शामिल हैं। जो सिंहस्थ 2028 के परिप्रेक्ष्य में आध्यात्मिक पर्यटन और उद्यमिता के अवसरों की खोज करता है।
कार्यक्रम में यश भार्गव, डॉ. धर्मेन्द्र मेहता, पीयूष सोनी एवं सविष्कार उज्जैन और सेंटर के अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d