रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा कहा गया कि निर्वाचन सम्बंधित प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ईवीएम संचालित करते आना चाहिए तथा निर्वाचन सम्बंधित सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ प्रयोगात्मक ज्ञान भी आवश्यक है।
प्रशिक्षण के बिन्दुओं की समयसारणी निर्धारित कर उसके अनुसार प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया एवं एक कक्ष में अधिकतम 50 प्रशिक्षणार्थी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निर्वाचन सम्बंधित नोडल अधिकारियों, एफएसटी एवं एसएसटी, वीडियोग्राफी, वीवीटी, कंट्रोल रूम आदि दलों को उनसे सम्बंधित प्रत्येक कार्य का प्रशिक्षण दिया जाए।
बैठक में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं सहयोगी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।