इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 03 प्राथमिक शिक्षकों द्वारा राजनीतिक पार्टी विशेष का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने के अलग-अलग प्रकरणों में संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत (निर्वाचन) द्वारा प्रतिवेदन अनुसार श्री हरगोविंद मीना प्राथमिक शिक्षक शाप्रावि बीडीखेडी विकास खण्ड चांचौड़ा, श्री प्रद्युम्न सिंह मीना प्राथमिक शिक्षक शाप्रावि लाखोरी विकास खण्ड चांचौड़ा तथा श्री अतर सिंह मीना प्राथमिक शिक्षक शाप्रावि लाखोरी विकास खण्ड चांचौड़ा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति संबंधी पोस्ट डाली जाकर प्रत्यक्ष रूप से प्रचार-प्रसार कर पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का उल्लंघन किया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम अंतर्गत कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस की समयावधि में समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। निर्धारित समयावधि में प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने पर या समाधान कारक नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।