मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विधान सभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले में विभिन्न स्तर पर तैयारियाँ जारी है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल आब्जर्वर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावाली के तृतीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में रोल आब्जर्वर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने फोटो निर्वाचक नामावाली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में सभी अधिकारीगण टीम भावना के साथ बेहतर कार्य कर रहे है। आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए सभी को शुभकामनायें भी दी।
बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने फोटो निर्वाचक नामावाली के तृतीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के संबंध में किये जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री प्रमोद मोदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।