अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों बुजुर्गों की हुई जांच | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों बुजुर्गों की हुई जांच | New India Times

1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस जिला अस्पताल के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर डॉ राजेश सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ अधिकारी, आरएमओ डॉ भूपेंद्र गौर, मैडिकल ऑफीसर डॉ दीपक जयसवाल, रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिंदे, परिवार कल्याण प्रभारी विजय सोनी सहित बुरहानपुर के वरिष्ठ वृद्धजन, समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ राजेश सिसोदिया द्वारा जिले में सीनियर सिटीजन हेतु स्वास्थ विभाग में किए जा रहे प्रयास, ओपीडी व्यवस्था, मेडिसिन वितरण व्यवस्था, फिजियोथेरापी, मानसिक स्वास्थ, एनसीडी क्लीनिक, ब्लड प्रेसर, शुगर जांच व्यवस्था के साथ साथ आहार पर जानकारी दी गई। रोटी बैंक लालबाग बुरहानपुर के प्रबंधक संजयसिंह शिंदे ने वृद्ध लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, उपेक्षा, परेशानी, स्वास्थ सबंधित समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डाला । वही आर एम ओ डॉ भूपेंद्र गौर ने कहा की वृद्धा दिवस एक वैश्विक अवसर है जो वृद्ध नागरिकों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करता है। डॉ भूपेंद्र गौर द्वारा वृद्ध लोगों को सम्मानित किया गया। “वृद्ध व्यक्तियों के लिए मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के वादों को पूरा करना: पीढ़ियों तक हमारा फर्ज है, यही विकसित भारत की भूमिका होनी चाहिए। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर सुषमा झरवड़े, शालिनी रायकवार, बाडू रायपुरे, जीतू सुरवडे, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन परिवार कल्याण प्रभारी विजय कुमार सोनी ने किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d