मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 04 अक्टूबर 2023 बुधवार को बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रविवार को संसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी सहित जनप्रतिनिधि गण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण ने रेणुका माता रोड स्थित कृषि उपज मंडी बुरहानपुर के परिसर में स्थित हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण किया। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बुरहानपुर प्रवास के दौरान प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से किस्त का अंतरण करेंगे और जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे। बुरहानपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनपद पंचायत खकनार की दिवंगत अध्यक्ष पूजा राजेन्द्र दादू के निवास पर श्रद्धांजलि देने भी जा सकते हैं।