इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

त्रिवेणी योग संचालक गोविंद राव मोरे “श्री राम” ने बताया कि लगभग 46 लाख सीताराम नाम जो भक्तों के लिखे हुए हैं, वह सीताराम नाम अंतर्राष्ट्रीय बैंक फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बैंक प्रबंधक रणवीर सिंह रघुवंशी के यहां जमा करवाए। वह पिछले कई वर्षों से रणवीर रघुवंशी सीताराम बैंक को चला रहे हैं। वहां भक्तगण अपने सीताराम नाम लेखन को जमा कर पासबुक बनवाते हैं। यह सीताराम नाम लेखन अयोध्या स्थित अंतर्राष्ट्रीय बैंक में जमा होते हैं। गोविंदराव मोरे जो “त्रिवेणी योग” संचालक हैं, जो सीताराम लेखन को करवाते हैं। और यहां बैंक में जमा कर पासबुक उनके द्वारा बनवाई जाती हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक में सीताराम नाम लेखन लिखी हुई पुस्तक जमा करने आए गांव सजाई के भक्तगण, एवं आसपास गांव के लोग भी इसके सदस्य बने हुए हैं। और धर्म लाभ कमा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम लेखन नाम बैंक अयोध्या शाखा गुना के प्रबंधक रणवीर सिंह रघुवंशी द्वारा 1100 दीप प्रज्वलित कर उनको सम्मानित भी किया गया हैं।