मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु, भारत की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्पिरिचुअल शख्सियत, आली क़दर हिज़ हालीनेस डॉ सय्यदना मुफद्दल सैफउद्दीन साहब TUS के आव्हान पर साफ सफाई और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम पूरी दुनिया में चलाए जा रहे हैं। अंजुमन जकवी जमात के जनसंपर्क समिति के मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि इस पुनीत काम के लिए धर्मगुरु सय्यदना साहब किबला ने पूरी दुनिया में नज़ाफत कमेटी का गठन किया है, जिसके तहत समाज में साफ-सफाई और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
इस कड़ी में बुरहानपुर के अंडा बाजार में बोहरा समाज की जकवी हवेली के बाहर अकबरी सराय के पास से नगर निगम के सफाई स्टाफ और महापौर श्रीमती माधुरी पटेल और निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट के अध्यक्ष नगर निगम श्री धनराज महाजन, सहायक आयुक्त श्री वैभव देशमुख, सहयोगी संस्था ओम साइन विजन और बोहरा समाज की तरफ से अंजुमन जकवी जमात कमेटी एवं नज़ाफत कमेटी ,तोलोबा और बीजीई के संयुक्त तत्वाधान में एक सफाई का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम में नजाफ़त कमेटी के सचिव मोहम्मद मर्चेंट, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, शेख मंसूर सेवक, शेख शाकिर लुकमानजी, मुल्ला कमरुद्दीन हमदर्द, फखरुद्दीन मुलायम वाला, ताहा पूनावाला, ताहिर इलेक्ट्रिक वाला, हुसैन अलड़वाला आदि लोग शामिल हुए। इन सभी के द्वारा एक बड़े क्षेत्र में कचरे को साफ किया जाकर स्वच्छता सेवा अभियान को सफल बनाते हुए श्रमदान किया। शुभम राठौड़ द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई जिसमें लोगों ने स्वच्छता रखना के संकल्प को पूरा किया।
